बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)। उपमंडल के गांव अधोया में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जयंती धूमधाम से बनाई गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी व कार्यक्रम के संयोजक राजीव सिंगला व आशीष कुमार गर्ग अधोया ने बताया कि सर्वप्रथम सभी सम्मानित मंच ने भारत माता व लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और ज्योत प्रज्वलित करके व देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। भारत माता की जय, वंदे मातरम् व अहिलयाबाई होलकर जय के उदघोषों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड सब-इंसपेक्टर अशोक कुमार व डॉक्टर करनैल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक समरसता मंच बराड़ा के खंड संयोजक राजीव सिंगला उपस्थित रहे जहां उन्होंने अपने वक्तव्य में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं उनके द्वारा अपने शासन में बनवाई गई अनेकों समाज के लिए धर्मशालाएं, अस्पताल व शिक्षा संस्थानों के बारे में बताया। अहिल्याबाई होल्कर जी एक कुशल प्रशासिका, कुटनीतिक राजनीतिज्ञ व राष्ट्र धर्म कि परोधा थी। उन्होंने न केवल अपनी सेना का नेतृत्व किया था अपितु मुगलों से लड़ाई लड़कर उनको युद्ध में हराया और अपने साम्राज्य का विस्तार किया। हमें समय-समय पर अपने समाज के महापुरुषों की जन्म जयंती मनानी चाहिए और अपने बच्चों को उनके इतिहास के बारे में बताना चाहिए ताकि हमारा समाज और हमारा देश इन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलते हुए आगे बढें और पुनः विश्व गुरु बन सके। रमेश पाल नोहनी भी विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी अहिल्याबाई होल्कर जी और अपने समाज के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन आशीष कुमार गर्ग अधोया ने बहुत सुन्दर ढंग से किया। इस अवसर पर पाल समाज के खंड बराड़ा के प्रधान अजमेर पाल, सतपाल पाल, रिटायर्ड सब- इंस्पेक्टर धर्मपाल पाल, राजबीर पाल, महेंद्र पाल, धर्मपाल, ओमपाल, संजीव पाल उगाला, समाज सेवी राजमोहन रावत, लाला मामचंद गोयल, अशोक मेहंदीरता, सरपंच कैलाश अहलावादी नंबरदार, संजीव गर्ग, अनिल सैनी साहा, मोनू सैनी, डिम्पल गर्ग, राम स्वरूप पाल, सुदेश बिन्दल, गोल्डी पाल, बलदेव शर्मा, मास्टर सुशील गुप्ता, विदूषी राय, देवेंद्र राय, लछमन छाबड़ा, सोनू छाबड़ा, रघुबीर सिंह, रामपाल, नीरज पाल, फूल चन्द पाल,ओम पाल, धर्म पाल कम्बास सहित काफी संख्या में पाल समाज व धार्मिक – सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व मातृशक्ति तथा सर्व समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।