एडवोकेट अंजू शर्मा बनी मानव अधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश कानूनी सलाहकार

1

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
समाजसेवी एवं युवा नेत्री एडवोकेट अंजू शर्मा को मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। अंजू शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ए विधान के अंतर्गत संचालित संगठन मानवाधिकार सुरक्षा संघ लोगों के अधिकारों को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सोपी गई हैं वह जिम्मेदारी के साथ उसे निभाएंगी। उल्लेखनीय हैं कि अंजू शर्मा काफी समय से समाजसेवी कार्यों में सक्रिय है। जनहित के मुद्दे उठाना और लोगों को कानूनी सहायता देने में भी राजू शर्मा आगे रहती है।