शाहाबाद मारकंडा,14 दिसम्बर (सुरजीत शिवालिक): आदेश अस्पताल में आदेशवासियों के लिए एक विशेष पोस्टर जारी किया गया है जिसके तहत आदेश कनाडा कैंपस की ओर से आदेशवासियों के लिए जारी की गई खास योजनाओं के बारे में बताया गया है। यह पोस्टर आदेश गु्रप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल, निदेशक एएमसीएच डा. गुणतास गिल, कनाडा कैंपस की निदेशक डा. सीरत कौर गिल, सीईओ प्रदीप बहल, निदेशक प्रवेश एवं विपणन भूमिका बहल द्वारा जारी किया गया है। जिसके तहत आदेशवासी मात्र दो सौ केनेडियन डॉलर में मार्च 2024 इंटेक के लिए अपनी सीट बुक कर सकते हैं और यह छूट पहले आने वाले 15 नामांकनों पर दी जाएगी। आदेश गु्रप के चेयरमैन डा.एच.एस. गिल ने आदेशवासियों को इस मौके का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया है और कहा कि यह योजना मार्च 2024 तक ही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा जो आदेश गु्रप के कर्मचारियों, वर्तमान मेडिकल छात्र या पूर्व छात्र के परिचित होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए हेल्पलाईन नंबर 99141 02012, 98551 02012, जारी किए गए है।