इन्द्री विजय काम्बोज||
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी विद्यालय इन्द्री में धनतेरस के दिन दिवाली उत्सव मनाया गया जिसमें एबीआरसी शैलजा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापिका नीलम की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सुमन जैगुआर व सुरेश की अहम भूमिका रही। दिवाली उत्सव पर सभी शिक्षकों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपने-अपने कक्षा कक्ष को सजाया हुआ था। एबीआरसी शैलजा ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं सभी अध्यापकों की कार्यशैली की पूरी पूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक जीएलएन प्रोग्राम की सभी नीतियों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर रहे हैं एवं बच्चों को नए-नए तरीकों से भाषा ज्ञान दे रहे हैं। सभी कक्षाएं तुरंत प्रिंट रिच बनाई गई है। इस मौके पर विद्यालय के बहुत से बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर दीये एवं रंगोली बनाई हुई थी। एजुकेशन वालंटियर कविता जो कि यहां एक सेंटर चला रही हैं ने भी बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई हुई थी।