लाडवा 24 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा इनैलो शहरी प्रधान स्वीटी भुल्लर ने कहा कि 27 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला, लाडवा हल्के की जनता को संबोधित करेंगे।
स्वीटी भुल्लर रविवार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनैलो की तरफ से अभय सिंह चौटाला को प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला लाडवा की जनता को संबोधित करेंगे। वहीं लाडवा के पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी भी लोगों से इनैलो प्रत्याशी के हक में वोट की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा का समय अब समाप्त हो गया है और इसके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी का जो गठबंधन हुआ है, वह भी इस बार हरियाणा से कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाएगा, क्योंकि दोनों ही पार्टियों से हरियाणा की जनता का मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय इनैलो पार्टी का रहेगा और प्रदेश में भी इनेलो की सरकार बनना तय है। वहीं मौके पर हरीश छाबड़ा, अजय सैनी, अतुल शर्मा, दलबीर सिंह, हन्नी शर्मा, रणदीप डेरा, कुणाल, जोनी आदि उपस्थित थे।