शेर सिंह बड़शामी जैसा मजबूत नेता हल्के में एक भी नहीं: प्रदमन चहल

लाडवा, 28 नवम्बर(नरेश गर्ग): इनेलो छात्र संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तरी हरियाणा के प्रभारी प्रदमन सिंह चहल ने कहा कि हल्का लाडवा हरियाणा में 2009 में हुए परिसमन के बाद अस्तित्व में आया था। इस सीट पर सर्व प्रथम इनेलो के शेर सिंह बड़शामी विधायक बने थे। उस समय शेर सिंह बड़शामी ने विपक्ष में होते हुए भी हल्के के लोगों के कार्य करवाए जिसे आज भी हल्के की जनता याद करती है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदमन सिंह चहल युवाओं व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शेर सिंह बड़शामी के एक आह्वान पर उनके कार्यकर्ता हजारों की संख्या में एकत्रित हो जाते हैं। यही कारण है पिछले चुनाव में इनेलो को हुए नुकसान के बावजूद लाडवा हल्के में इनेलो मज़बूती से खड़ी रही। पिछले दिनों हल्के में अभय चौटाला की यात्रा में भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जहां शेर सिंह बड़शामी को मजबूत कर गए। वहीं इनेलो में भी नया जोश भर गए। हरियाणा में आने वाला समय इनेलो का है व अभय चौटाला मुख्यमंत्री तो वहीं कानूनी अड़चन नहीं आई तो शेर सिंह बड़शामी लाडवा से विधायक बनेंगे। चहल ने दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं को नौकरियां दिलाने का वायदा करने वाले ना जाने अब कौनसे बिल में छुप बैठे हैं। सभी युवाओं ने आने वाले चुनावों में इनेलो का भरपूर साथ देने का वायदा किया। मौके पर इनेलो छात्र संगठन के जिला प्रधान अरमनप्रीत ततला, वरिष्ठ उप प्रधान अमन डडवाल, कार्यकारिणी सदस्य जश्न रंधावा, मोहित, राहुल, अनिल, अंकित, रजत, गौरव, साहिल सैनी, युवराज चहल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!