शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन

113

इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बाग़ी के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय के स्टूडेंट प्रोग्रेशन सेल(प्लेसमेंट सेल) द्वारा आयोजित किया गया। सेमिनार में स्वर्णिम भारत फाउंडेशन के चेयरमैन सतीश चावला ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने उद्यमिता को राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार बताते हुए विद्यार्थियों को नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्टार्टअप संस्कृति, रोजगार सृजन और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. विकास अत्री (सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं डीएचईओं करनाल) ने भी उद्यमिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चुनौतियों से न घबराकर अवसरों का लाभ उठाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सुनील कुमार (उद्यमी),श्रवण कुमार एवं संजय कुमार (उद्यमी) ने भी विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया और अपने अनुभव सांझा किए। साथ ही, विद्यार्थियों को उद्यमिता विषयक राष्ट्रीय दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी दिखाई गई। इस अवसर पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन सेल की संयोजिका प्रो. पूजा एवं इसके सदस्यों डॉ. हरीश कुमार, डॉ. सविता रानी, प्रो. वंदना सैनी तथा डॉ. सुमन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया और उद्यमिता से संबंधित विषयों पर अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर प्रसिद्ध स्थानीय  उद्यमी श्रवण कुमार (पंडित अमरनाथ एंड संस), सुनील कुमार (जनक सीड्स) एवं संजय कुमार, (ताज एक्सपोर्ट्स)उपस्थित रहे और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव सांझा किए। मंच संचालन डॉ दीपा के द्वारा किया गया।