पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| अमृतसरी फार्म में रह रहे एक प्राइमरी टीचर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अशरफ (45) निवासी गांव बालसमंद, जिला हिसार के रूप में हुई है। वह कैथल के जड़ोला गांव में सरकारी स्कूल में कार्यरत था। घटना का खुलासा 2-3 दिन बाद हुआ, जब आसपास दुर्गंध फैलने लगी।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे पड़ोसी को अशरफ की पत्नी ने कॉल की थी। उसने बताया कि था उसका पति उसका कॉल नहीं उठा रहा है। इस पर पड़ोसी ने टीचर के घर गया और दरवाजा खुलाने की कोशिश की, लेकिन टीचर ने दरवाजा नहीं खोला तो कूलर हटाकर झांका तो अशरफ का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद टीचर घर पर अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे जून की छुटि्टयों में अपने घर चले गए थे। छुट्टियां खत्म होने के बाद टीचर वापस आ गया था, मगर उसका परिवार वहीं अपने घर पर ही था।अशरफ पिछले 3 साल से अमृतसरी फार्म में किराए पर रह रहा था।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।