इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में भूगोल विभाग में “जियोसपटिअल टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन अंदर कैरियर ऑपर्च्युनिटीज” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे भूगोल विभाग, और विज्ञान संकाय के चतुर्थ और षष्ठम समेस्टर के विधर्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार वत्स ने की। कार्यक्रम मे “स्काईलाइन ज्वाइनफार्मेटीकस इंस्टीट्यूट” रोहतक के डायरेक्टर श्रीमान अजय देशवाल और जूनियर डायरेक्टर मिस हिमांशी बत्रा ने सुदूर संवेदन और भौगोलिक सूचना प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया की भूगोल और दूसरे विज्ञानों के विधार्थी और एक साधारण व्यक्ति प्रणाली का किस प्रकार से प्रयोग करता है और विधार्थी प्रणाली का प्रयोग करते हुए रोजगार प्राप्त और सृजन भी कर सकता है। और आगे बताया कि सरकार भी किस प्रकार से राजस्व, सामरिक आदि कार्यो मे प्रयोग करती है। कुमारी हिमांशी बत्रा ने प्रणाली के प्रयोगातमक पक्ष को विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम मे लगभग सौ विधार्थियो ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर कर्मवीर सिंह, रमेश कुमार, बालरिषि, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम मे भाग लिया।