दून स्कूल में एक दिवसीय विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशला का आयोजन किया गया

3

इन्द्री विजय काम्बोज|। दून पब्लिक स्कूल मुखाला में सीबीएससी के अंतरगत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन लाइफ स्किल्स (बेसिक)विषय पर एक दिवसीय विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीबीएससी द्वारा मनोनीत विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्रीमती रोहिणी दहिया एवं श्रीमती सोनू शर्मा ने शिक्षकों को लाइफ स्किल्स (जीवन कौशल) के विभिन्न पहलुओं—जैसे निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, आत्म-प्रेरणा, सहानुभूति, समय प्रबंधन एवं प्रभावी संप्रेषण आदि—पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। दून स्कूल की प्रिंसीपल अनु कांबोज ने कहा कि यह दून पब्लिक स्कूल के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल इंद्री क्षेत्र में यहीं आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए प्रख्यात शिक्षकगण एवं विद्यालय प्रमुखगणों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को एक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक अनुभव बना दिया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में दून पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकगणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने शैक्षणिक और वैयक्तिक कौशलों को सुदृढ़ किया। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों एवं प्रतिभागी शिक्षकों के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। इस मौके पर दून स्कूल की ओर से प्रशिक्षक श्रीमती रोहिणी दहिया एवं श्रीमती सोनू शर्मा को उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार यह कार्यशाला न केवल एक ज्ञानवर्धक अवसर सिद्ध हुई बल्कि शिक्षकों के पेशेवर से भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।