कब्जे से एक मोटरसाइकिल की बरामद*

2
*कब्जे से एक मोटरसाइकिल की बरामद*
करनाल  सीमा देवी
बीती शाम जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्टॉफ़ सीआईए -1 की टीम द्वारा उप निरीक्षक यशपाल सिंह की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर बजीदा रोड, करनाल से एक आरोपी.. *ललित उर्फ साहिल पुत्र हरिदेव निवासी,हाल किराएदार गुड मंडी, थाना शहर करनाल को एक चोरी सुधा मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा 13 अगस्त 2024 को थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।