कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल, छीना गया मोबाइल फोन व एक पर्स किया बरामद।* 

9
करनाल, जिला पुलिस थाना इंद्री की टीम द्वारा सहायक उप निरीक्षक लखबीर सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भादसो एरिया इंद्री, करनाल से दो आरोपी.. *जगतार पुत्र परमजीत सिंह निवासी उडाना, करनाल व जशनदीप पुत्र जसपाल निवासी गांव झीमरेरी कुरुक्षेत्र को काबू किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया था दौराने रिमांड पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियो द्वारा भादसो एरिया से रात को राहा चलते व्यक्तियों से छीना छपटी कर घटना को आजम दिया गया था। जिनकी आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।