करनाल विजय काम्बोज|| पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के दिए गए उचित दिशा निर्देश
करनाल जिला पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में कैथल रोड पर स्थित पुलिस लाइन करनाल के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिले में घटित अपराधों की समीक्षा व कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित की गई। इस बैठक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले में घटित होने वाले विभिन्न प्रवृत्ति के अपराधों की रोकथाम के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही इस अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के तमाम पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इंचार्ज व स्पेशल यूनिट इंचार्ज को जिला करनाल में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उचित व प्रभावी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्रवृत्ति का अपराध घटित होने से रोका जाए। अपराध घटित होने की स्थिति में उसे जल्द से जल्द सुलझा कर पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाया जाए। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत को ध्यान पूर्वक सुनकर व पढ़कर नियमानुसार त्वरित व प्रभावी कार्यवाही निर्धारित समय में करने के भी निर्देश दिए गए। अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रबंधकों को अपने एरिया में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने और रात्रि में ज्यादा से ज्यादा पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए गए। अधीक्षक महोदय द्वारा लंबे समय से पेंडिंग चल रहे मुकदमों का कारण जाना गया और जल्द से जल्द निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रबंधक, इंचार्ज से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना गया और कुछ समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। सभी थाना, चौंकी और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को उनकी इमारतों की साफ सफाई, पेंट और अन्य सभी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए ।
अधीक्षक महोदय द्वारा जिला में महिला सुरक्षा हेतु छेड़छाड़ होने वाली जगहों को चिन्हित कर मनचलो को काबू करने के भी सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को नवीनतम प्रशिक्षण करवाने, अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने और मुकदमे में अच्छी पैरवी कर सजा दर बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए गए। थानों में दलालों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए और नशा मुक्त अभियान में प्रभावी कार्यवाही के भी सख्त निर्देश दिए गए। अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को ग्राम प्रहरी से मीटिंग करने व उनको आवंटित गांव, वार्डों के प्रति उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने और गांव, वार्ड का सभी जरूरी डाटा 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने एरिया के बैंक्वेट हॉल, रिजॉर्ट आदि में होने वाली शादी, पार्टियों में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्णतया रोक लगाने के निर्देश दिए । और सभी थाना प्रभारी को अपने एरिया में अवैध नाजायज शराब बिक्री पर भी पूर्णतया पाबंदी लगाने के निर्देश दिए गए।
इस मीटिंग में जिला पुलिस करनाल के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौंकी इंचार्ज, सभी विशेष यूनिट इंचार्ज, उप जिला न्यायवादी व पुलिस कार्यालय के सभी ब्रांच इंचार्ज मौजूद रहे।