विभिन्न वरिष्ठï लोगों ने श्रमदान देकर एक साथ दिया सफाई के प्रति जागरुकता संदेश, स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत प्रत्येक व्यक्ति निभाएं अपना सामाजिक दायित्व
पिहोवा 25 सितंबर -/(यज्ञदत्त शास्त्री) उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत लगातार अभियान चलाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक सरस्वती तीर्थ पर एक घंटा एक साथ कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें आमजन को सफाई के प्रति जागरुक किया गया। इस शुभ कार्य में नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने भी श्रमदान देकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत वीरवार को पिहोवा के पावन तीर्थ सरस्वती पर मेगा सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया। प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व विभिन्न लोगों द्वारा अपने समय में से एक घंटा श्रमदान करके शहर में स्वच्छता का संदेश पंहुचाया गयाा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर गली हर मोहल्ला हर मकान हर संस्थान की साफ-सफाई से स्वच्छ हरियाणा की पहचान को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस मिशन के तहत शहर के हर नागरिक को पिहोवा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है, जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को क्षेत्र बांटे जाएंगे, जहां पर सफाई व्यवस्था की देख-रेख उन्हीं संस्थाओं को करनी होगी। इसके अतिरिक्त सफाई अभियान के बारे में आमजन का जागरुक होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत सभी वार्डों तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पूरा होने पर सभी क्षेत्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करवा कर सबसे स्वच्छ क्षेत्र का नाम एवं पुरस्कार घोषित किया जाएगा।









