लाडवा, 17 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के श्री खाटू श्याम मित्र मंडल का 52 श्रद्वालुओं का जत्था श्री सालासर धाम व खाटू श्याम धाम के लिए शनिवार सुबह को रवाना हुआ।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के सेवक योगेश सिंघल ने बताया कि समय-समय पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की ओर से श्रद्वालुओं का जत्था श्री खाटू श्याम धाम, श्री बालाजी, माता रानी सति व अन्य मंदिरों की यात्रा के लिए जाता है। उसी कड़ी में शनिवार सुबह को 52 श्रद्वालुओं का एक जत्था श्री खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा तो बढ़ता ही है। इसके साथ-साथ श्रद्वालुओं में भगवान के प्रति आस्था भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्वालु एक साथ लाडवा से रवाना हुए। मौके पर भारी संख्या में श्रद्वालु मौजूद थे।