पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने व आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पिहोवा के ब्राह्मण मिष्ठान भंडार से लेकर सरस्वती चैक तक अभियान चलाया गया।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में अतिक्रमण हटाने व प्लास्टिक पॉलिथीन और कचरे के ढेर लगाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अतिक्रमण लगाने वाले दुकानदारों के कुल 61 चालान काटे गए। जुर्माने की राशि के तहत 100 से 500 रूपये तक जुर्माना लगाया गया, जिसकी कुल राशि 11 हजार 700 रूपये नगर पालिका पिहोवा द्वारा वसूली गई। इस मौके पर नगर पालिका सचिव मोहनलाल, मीनाक्षी, एमी, जेई, दरोगा बलराम, बलकार सिंह, लखविंदर, अमन, माल्टा राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।