ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन

26

इन्द्री  विजय कांबोज।। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, इंद्री में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ मीना रतन ने की। विजेता प्रतिभागियों को इंद्री की सीडीपीओ मीना रतन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 300 मीटर रेस, मटका रेस, मटका रेस, साईकिल रेस समेत छह तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई। अनेक गांवों की महिला प्रतिभागियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में संचालन सुपरवाइजर रजनी ने किया व अशोक कुमार डीपी ने मुख्य भूमिका निभाई।  सीडीपीओ मीना रतन ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 30 वर्ष व 30 से 45 वर्ष  की ग्रामीण लड़कियों व महिलाओं की दो कैटेगरी बनाई गई।  फाइनल प्रतियोगिताओं की विजेता रही महिला प्रतिभागियों को सरकार की ओर से पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है और ब्लॉक के बाद जिला स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाएं भाग लेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन में सुपरवाइजर रजनी, सुमन, ममता, डा. मंजू  व अशोक कुमार डीपी ने अहम्म भूमिका निभाई।