जनता को अच्छे नहीं, रूलाने वाले दिन दिए भाजपा ने : डोलके

39

शाहाबाद मारकंडा, 28 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांग्रेस नेता विक्रमजीत डोलके ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे भाजपा एक बार फिर जनता को लुभावने सपने दिखा रही है। जबकि पिछले 9 वर्षो में जनता को अच्छे दिन देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ने पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलैंडर, खाद्य पदार्थ, यूरिया, खाद सहित हर चीज के दामों को बढ़ाकर जनता को रूलाने का काम किया है। डोलके ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनवाने में लगी रहती है लेकिन हकीकत में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विक्रमजीत ने कहा कि भाजपा सरकार केवल भाई को भाई से लड़ाने का कार्य कर रही है। इस सरकार ने कर्मचारियों, किसानों, मजूदरों और छोटे व्यापारियों का शोषण किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है जिसको देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जनता को गुमराह करना शुरू कर दिया है। लेकिन अब जनता सरकार की इस दोगली नीति में नहीं फंसने वाली है।