गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दीवान सजे, अटुट लंगर चला
करनाल विजय काम्बोज : सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया, ज्यों कर सूरज निकलया तारे छपे अंधेर पोलावा .. गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर यह शबद गुरुद्वारों में गूंजायमान हो रहे थे। कथा वाचक अपनी वाणी व रागी ढाडी जत्थे अपने कीर्तन से गुरु की महिमा का जो बखान कर रहे थे उसे गुरु घर में पहुंची संगत आस्था के समंदर में गोते लगा रही थी। गुरुद्वारा डेरा कारसेवा में ऐसा ही नजारा था। जहां हजारों की तादाद में संगत माथा टेकने को उमड़ी। संगत ने जोड़ा घर, लंगर व बर्तन की सेवा की। डेरा कारसेवा मे पंथ प्रचारक जात्थेदार बाबा सुक्खा सिंह के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। गुरुद्वारे में संगत माथा टेकने के लिए उमड़ी।डेरा कार सेवा के प्रमुख पंथ प्रचारक जात्थेदार सुक्खा सिंह ने गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर सभी को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की शुभ कामनाएं दी।डेरा कार सेवा में सुबह से ही संगत माथा टेकने उमडऩे लगी थी। हालांकि, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर यह सिलसिला पूरे साल भर चलने वाला । वहीं, लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह सिलसिला देर रात तक चला। रात को भी गुरु घर में गुरुग्रंथ साहिब के शबदों का कीर्तन हुआ। दीवान सजाये गए। सिरोपा दे कर प्रबुद्ध जनो को सम्मानित किया। । गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुपर्व के अवसर पर आयोजित गुरमति समागम में दरबार साहेब अमृतसर के हजूरी रागी निरभै सिंह,इंटरनैशनल ढाडी जत्था बीबी सुरिंदर कौर जी पंजाब गुरुद्वारा मंजी साहेब के हेड ग्रंथी भाई अमृत पाल सिंह,हजूरी रागी भाई बलविंदर सिंह, सुखमणि साहेब गुरुद्वारा सैक्टर सात के हजूरी रागी भाई इंद्रजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री ंिसह सभा माडल टाउन के हजुरी रागी भाई हर दयाल सिंह, गुर की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भाई मंजूर सिंह और गुरप्रीत सिंह नित्तनेम तथा पाठ सीरसि करेंगे। भाई सूवा सिंह स्टेज सैकेट्री के दायत्वि के साथ गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरवाणी का पाठ किया। इस अवसर पर अटूुट लंगर बरता गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, मेयर रेनु वाला गुप्ता, मुख्यमन्त्री के विधायक प्रतिनिधि संजय बतला, गुरु पर्व प्रवंधक कमेटी के प्रधान वरींर्द सिंह, उप प्रधान रतन सिंह महासचिव इंद्रपाल सिंह, गुरपाल सिंह डौनी, इंद्रजीत सिंह टीटू, ए पी एस चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह मुनक,जसपाल सिंह, हर प्रीत नरुला, जसपाल सिंह गगन मेहता,प्रीति पाल सिंह पन्नू ,गुरुतेज सिंह, राजेंद्र अरोड़ा, तेजेंद्र पाल सिंह डिम्पी, पालविंर्द सिंह बेदी जसविंद सिंह बिल्ला ने मत्था टेका। इस अवसर पर देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे। रात मे गुरुद्वारा रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा।