आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर की गई बरामद
करनाल विजय काम्बोज || जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालो की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई अनिल कुमार सीआईए वन के मार्गदर्शन में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *ऋषिप्रकाश उर्फ ऋषि पुत्र बृजमोहन वासी मकान नंबर 2618, अंबेडकर नगर सदर बाजार* को नहर पुल करण लेक करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बरामद की गई। आरोपी ऋषि के खिलाफ इस संबंध में थाना सदर करनाल में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 1170 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में मुख्य सिपाही बलराज सिंह सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की आरोपी ऋषि यह हथियार उत्तरप्रदेश से रुपए छह हजार की कीमत में लेकर आया था। आरोपी ऋषि को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।