दादा-दादी अपने पोते-पोतियो से करते है खूब प्यार : सुनीता खन्ना

भारत पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
बाबैन, 27 नवंबर (रवि कुमार): भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन ओमनाथ सैनी ने दीप – प्रज्वलित करके किया। इस शानदार अवसर पर उन्होंने सब को संबोधित करते हुए कहा कि दादा-दादी मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। वे जीवन का आधार है लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण और मोबाइल पर इंटरनेट पर आवश्यकता से अधिक व्यस्त होने के कारण हमारी युवा पीढ़ी बुर्जुगो की अवहेलना कर रही है। मोबाइल पर ग़लत गतिविधियों में व्यस्त होने के कारण उनके मन में दूषित विचार आने के कारण उनकी प्रेम पूर्ण भावनाएं मर चुकी हैं। वे अपने परिवार अपने बुर्जुगों से दूर होते जा रहे हैं। उन्हें अपने परिवार से जोडऩे के लिए और मोबाइल का नियंत्रित प्रयोग करने के लिए एक क्रांति की आवश्यकता है। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने विद्यालय में दादा-दादी के पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया।  उन्होंने दादा-दादी को परिवार को आपस में जोडऩे के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने घर के बुर्जुगो को हाथ के अंगूठे के समान बताया है भले ही हाथ का  अंगूठा अकेले कोई कार्य नहीं कर सकता लेकिन हर उंगली को अपना कार्य  पूरा करने के लिए अंगूठे की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने कार्य में बुर्जुगों का सहयोग अति आवश्यक है। ग्रैंडपेरेंट स्कूल समाज में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए विद्यालय में ग्रैंड पेरेंट्स डे पर  एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आए दादा -दादी से अनेक मनोरंजनक गतिविधियां करवाई गई जैसे लेमन स्पून  रेस  प्रतियोगिता, डिस्पोजल ग्लासेस की सहायता से  टावर बनाना  भजन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सूई में धागा डालना और अपने पोता- पोती के साथ खुशनुमा पलो को शेयर करना। सभी दादा -दादी ने प्रतियोगिता में बढ़ -चढक़र भाग लिया और जीतने का प्रयास भी किया। दादा- दादी ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया और प्रिंसिपल सुनीता खन्ना का धन्यवाद किया कि जो उन्होंने हम दादा-दादी के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने प्रिंसिपल सुनीता खन्ना का धन्यवाद  किया और उनकी उनकी अच्छी सोच की सराहना करते हुए कहा कि मैडम का बुर्जुगो के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम एक प्रशंसनीय कदम है । इस कार्यक्रम में आए दादा दादी और पोते पोतियो ने इक_े नाच- गाकर खूब मस्ती की। अंत में प्रिंसिपल मैम ने सभी को ग्रैंड पैरंट्स डे पर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई । उन्होंने बताया कि  निसंदेह  दादा- दादी अपने पोते- पोतियो को खूब प्यार करते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा प्यार बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चा जब गलत हरकत करता है या या स्कूल से मिला हुआ गृह- कार्य नहीं करता और माता-पिता उसे डांटते हैं तो दादा- दादी को बहुत बुरा लगता है।  उन्होंने सभी दादा-दादी से अनुरोध किया कि ऐसा ना करें ताकि बच्चों की गलत हरकतों पर अंकुश लगाया जा सके ताकि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले दादा-दादी जिन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!