लाडवा 27 नवम्बर (नरेश गर्ग): लाडवा के महाराजा अग्रसैन चौंक पर बने गुरूद्वारा सिंह सभा में बाबा गुरूनानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया। सुबह से ही भारी संख्या में सिख संगत के साथ-साथ अन्य श्रृद्वालुओं ने भी गुरूद्वारे में श्री ग्रंथ साहिब के सामने मात्था टेका।
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुरेंद्र कोचर ने बताया कि सोमवार को श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा एक अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सिख संगत के साथ-साथ अनेक अन्य श्रद्वालुओं ने भी हजारों की संख्या में लंगर का प्रसाद चखा। इससे पूर्व रविवार को गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा पंच प्यारों की अगवाई में एक विशाल नगर कीर्तन भी निकाला गया। जोकि गुरूद्वारे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस गुरूद्वारा परिसर में सम्पन्न हुआ। मौके पर मनजीत पपनेजा, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, हरविन्द्र सिंह, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, शिरीन पपनेजा, टविंक्ल, गोल्डी, सोनू, सम्मी शहगल, गुरमीत शेरा, ओम प्रकाश, सर्दूल सिंह, आदि मौजूद थे।