विधायक रामकुमार कश्यप ने शहीद उधम राजकीय कॉलेज में 21वीं वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का झंडा फहराकर किया शुभारम्भ
इन्द्री विजय काम्बोज । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को शहीद उधम राजकीय कॉलेज मटक माजरी में 21वीं वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का झंडा फहराकर व खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। यहां पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल महिन्द्र सिंह बागी व कॉलेज स्टाफ द्वारा विधायक का पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई का सबसे अधिक महत्व होता है तथा उन्हें पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों में भी अवश्य रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार होता है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है, हमारा मानसिक तनाव कम होता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेलने के लिये समय निकालना चाहिए।

उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को एक मंच प्रदान करती है ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय, राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जा सकें और अपने खेल कौशल से अपने कॉलेज, गांव, शहर व परिवार का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विधायक ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
कॉलेज प्रिंसीपल महिन्द्र सिंह बागी ने मुख्य अतिथि राम कुमार कश्यप का स्वागत करते हुए कहा कि शहीद उधम राजकीय कॉलेज मटक माजरी में हर वर्ष खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। इस वर्ष होने वाली इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में लडक़े व लड़कियों की 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर की दौड़, जेवेलिन थ्रो, लोंग जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉटपुट, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस, हाई जम्प,डिस्क्स थ्रो, चाटी रेस सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा कॉलेज नॉन टीचिंग स्टाफ महिला व पुरूषों की भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल महिन्द्र सिंह बागी, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल, नगरपालिका सचिव धर्मवीर सिंह, पवन काम्बोज, सुभाष खेड़ा, असलम नंदी, शिव कुमार कश्यप, रमन सैनी, सुनील शर्मा, राजेश, प्रो. राजकुमार, प्रो. सुरन्द्रि सिंह, डा0 दीपा, मैडम डिम्पल सहित कॉलेज स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।









