विधायक रामकुमार कश्यप पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल,नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
इन्द्री विजय काम्बोज । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप वीरवार को इंद्री अनाज मंडी के नवनियुक्त चेयरमैन महिंद्र पंजोखरा और वाईस चेयरमैन दीपक बंसल के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मंडी कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के रूप में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मुझे विश्वास है कि आप मंडी के किसानों, आढ़तियों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम मंडी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखेगी।
उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे मंडी से जुड़े सभी वर्गों से बेहतर तालमेल बनाकर काम करें और महीने में कम से कम एक बार मीटिंग अवश्य करें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
इंद्री मंडी में व्यवस्थित और सुचारू रूप से हुआ धान उठान का कार्य:- रामकुमार कश्यप
विधायक रामकुमार कश्यप ने इस मौके पर मंडी कर्मचारियों को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार धान के उठान का कार्य बहुत अच्छे से हुआ है। इंद्री मंडी में यह कार्य नियमित, व्यवस्थित और सुचारू रूप से पूरा किया गया, जिसमें सरकार व प्रशासन सभी का सहयोग रहा।
48 घंटे में हो रहा फसल का भुगतान :रामकुमार कश्यप
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि आज फसल के पैसे किसानों के खाते में 48 घंटे में आ जाते है। यह बहुत अच्छी परंपरा सरकार द्वारा चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है।

नवनियुक्त पदाधिकारी मंडी में व्यवस्थाओं के कुशल प्रबंधन में करेंगे सहयोग :प्रवीण लाठर
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण पर उनको व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि पदाधिकारियों को सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी दी गई है, उसको वे बखूबी से निर्वहन करेंगे और फसल खरीद से लेकर मंडी में सभी व्यवस्थाओं के कुशल प्रबंधन में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम किसानों, आढ़तियों, राईस मिलरों और आमजन के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, मंडल अध्यक्ष राम मेहर, मंडल अध्यक्ष संजय काम्बोज, मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान,कुंजपुरा मार्किट कमेटी चेयरमैन दीपक सैनी, मंडी प्रधान सुमेर चंद, मंडी सचिव जसबीर सिंह, धर्मपाल शांडिल्य, रामपाल चहल, दीपक शर्मा, रोशन लाल गोयल, सुमेर सैनी, सेठपाल वर्मा, अनुराग गर्ग, मदन लाल गुर्जर, हरपाल मढ़ान, महिन्द्र त्यागी, रघुबीर बतान, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आढ़ती एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।









