(बराडा़) अनिल शर्मा
आज बराडा़ मारुति एजेंसी में विक्टोरिस न्यू suv कार की लांचिंग की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बराड़ा वार्ड नंबर 4 पार्षद प्रवेश मेंहदीरत्ता पहुंचे उन्होंने रिबन,व केक काट कर न्यू कार की लांचिंग की मारुति स्टाफ बराडा़ द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया एरिया सेल्स मैनेजर साहिल मेहता ने कार की खूबियों की जानकारी विस्तार से देते हुए उन्होंने बताया कि यह कार बेस मॉडल 10 लाख पचास हजार से शुरू है और इस कर में बहुत सी विशेषताएं हैं सीएनजी व पेट्रोल पर एक अच्छी माइलेज देती है और इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल उपलब्ध है और एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम भी लगा है इस मौके पर आज ओंकार शर्मा मैनेजर, सरपंच धनोरा देवेंद्र बेनीवाल, धीर सिंह राणा, अनुराग अग्रवाल,पप्पल राणा, कर्ण राणा,पंकज राणा सहित अन्य स्टाफ मेम्बर्स व स्थानीय लोग मौजूद रहे









