लाडवा, 26 नवम्बर(नरेश गर्ग): श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव को लेकर रविवार को लाडवा में बैंड़-बाजों के बीच एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन को शहर के अग्रसेन चौंक, मेन बाजार, बाजार चौंक, सर्राफा बाजार, हिनौरी चौंक, इंद्री रोड़, अम्बेडकर चौंक, रादौर रोड़ व अनाजमंड़ी से होता हुआ गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। शहर में कईं स्थानों पर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और जलपान का आयोजन किया गया और सिख संगत को चाय-पकौैड़े का प्रसाद वितरीत किया गया। वहीं नगर कीर्तन के दौरान नारायणगढ़ से आई गत्का पार्टी द्वारा गत्का खेलकर अपना सुंदर प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन में महिलाओं सहित भारी संख्या में सिक्ख संगत ने हिस्सा लिया और गुरु सिमरन किया। नगर कीर्तन में युवाओं की तरफ से जोरदार आतिशबाजी भी की गई। मौके पर प्रधान सुरेन्द्र सिंह कोचर, मनजीत पपनेजा, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, हरविन्द्र सिंह, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।