यूनिक शिक्षा निकेतन में करवार्ई गई क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता

लाडवा, 26 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के यूनिक शिक्षा निकेतन में एक्टिविटी डे मनाया जाता है। जिसमें कोई आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित या सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराई जाती है।
आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर बबीता शर्मा ने बताया कि इस बार सभी बच्चों की क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने क्ले से अनेक प्रकार की वस्तुएं बनाई। जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा, शिवलिंग, ऑक्टोपस, मगरमच्छ मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र रहे। दूसरी कक्षा से नौवीं कक्षा तक लगभग 120 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सीनियर ग्रुप में रौनक़, अंशु, मयंक व खुशदीप व जूनियर ग्रुप में निकुंज, गैरी,नमनदीप और अवनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन शर्मा ने बताया कि यूनिक शिक्षा निकेतन में प्रत्येक शनिवार को विशेष कार्यदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की जाती है। सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में आर्ट एंड क्राफ्ट से और  पढ़ाई से संबंधित कोई न कोई प्रतियोगिता करवाई जाती है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें। मौके पर सुभाष चंद्र, गोपाल, गुरप्रीत कौर, ज्योति शर्मा, दिव्या महेश्वरी, हरविन्द्र कौर, अंजू रानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!