लाडवा, 26 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के गांव सुल्तानपुर में कराटे खेल नर्सरी के खिलाडिय़ों का समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जन्मदिन मनाया गया व सर्दियों को देखते हुए लगभग 50 खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट वितरीत किये गए।
कोच संजय कुमार ने बताया कि गांव सुल्तानपुर में कराटे खेल नर्सरी को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गोद लिया गया है, नर्सरी में लगभग सभी खिलाड़ी नेशनल व स्टेट लेवल के है और जिस भी वस्तु की खिलाडिय़ों को आवश्यकता पड़ती है वह समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा पूरी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि नर्सरी में आकर संदीप गर्ग द्वारा कई खिलाडिय़ों का जन्मदिन मनाया गया व ट्रैक सूट वितरीत किये गए। जो कि एक नेक कार्य है। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सर्दियां शुरू हो चुकी है और खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट की आवश्यकता भी थी। इसलिए ट्रैक सूट वितरीत किये गए है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से लाडवा हल्के के कई गांवो की खेल नर्सियों को गोद लिया गया है और सभी खिलाड़ी आज हल्के, जिले व स्टेट आदि के लिए खेल रहे हैं, जो कि एक सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि वह खिलाडिय़ों के साथ है और जिस भी वस्तु की खिलाडिय़ों को आवश्यकता होगी वह उनकी ओर से देने की पूरी कोशिश की जाएगी। मौके पर मनजीत कौर, सुनीता देवी, सपना देवी, राजो देवी, पन्ना राम, पवन कुमार, अनुज कुमार, लविश कुमार आदि मौजूद थे।