विधायक रामकुमार कश्यप ने गाँव चौरा में 15 लाख रुपए की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन व गांव की फिरनी का किया शिलान्यास

23

इन्द्री विजय  काम्बोज ||  विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने रविवार को गाँव चौरा में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 15 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया, जिससे गाँव के बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।इसके साथ ही 15 लाख की अनुमानित लागत से होने वाले गांव की फिरनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर नागरिक सशक्त हो और उसे मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सरकार केवल शहरी क्षेत्रों पर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी समान रूप से विकास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश सरकार की विकास नीति का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है और इसी विजन पर कार्य करते हुए बिना किसी भेदभाव के  हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों के उत्थान के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं  चलाई जा रही हैं। जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मेहर शर्मा, सरपंच बलकार सिंह, गुरबचन सिंह, बलिंद्र कंबोज,नरेश सैनी, रमेश सैनी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।