दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मैन ब्रांच के तरुण और अनिका ने प्रस्तुत की “क्लाउड चक्र” परियोजना

97

सीबीएसई स्किल एक्सपो एवं गाइडेंस फेस्टिवल 2025-26 का आयोजन 26 सितंबर 2025 को ओपीएस विद्या मंदिर, करनाल में उत्साहपूर्वक हुआ, जिसमें हरियाणा व सीबीएसई पंचकूला क्षेत्र के लगभग 60 विद्यालयों ने भाग लिया।

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल की टीम 1  कक्षा 9 के तरुण और अनिका ने “क्लाउड चक्र” परियोजना प्रस्तुत की, जबकि टीम 2 कक्षा 10 के रितेश ने  “शैडो आर्किटेक्ट” गेम परियोजना प्रदर्शित की।

कार्यक्रम में सीबीएसई दिल्ली की स्किल यूनिट के सतीश पहल और निदेशक राजन लांबा मुख्य अतिथि रहे। करियर परामर्श सत्र में विशेषज्ञों ने उभरते करियर अवसरों और कौशल आधारित शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एआई अनुप्रयोगों और कोडिंग परियोजनाओं जैसी नवाचारी प्रस्तुतियों ने उनकी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को उजागर किया।
विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन और मुख्य अध्यापिका प्रिया कपूर ने संगणक विभाग के प्रवक्ता विनय कुमार एवं शिक्षिकाएं  खुशहाली, टीना एवं प्रोमिला को टीम सहित बधाई दी।