घरौंडा विजय काम्बोज |। प्रदेश में बाजरा व धान की खरीद में लेटलतीफी और डिजिटल कांटों की डिमांड को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने घरौंडा मार्किट कमेटी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाकियू ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े किए। भाकियू ने चेताया कि सोमवार तक धान की खरीद सुचारू नहीं हुई और डिजिटल कांटों से तुलाई का प्रावधान नहीं किया गया तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी। किसानाें को हो रही परेशानी का जवाब अधिकारियों को देना पड़ेगा। भाकियू ने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि अब मंडियों में किसानों की समस्याओं को जानने का वक्त है लेकिन अब कोई भी सफेदपॉश नेता मंडियों में नजर नहीं आ रहा है।लेकिन जब मंडियों में सब कुछ ठीक हो जाएगा तो उस वक्त सभी नेता फोटो खिचवाने के लिए मंडियों में पहुंच जाएंगे। हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है लेकिन ये आश्वासन कितने सफल होते है, वह सोमवार को देखा जाएगा।

शनिवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी में स्थित किसान भवन में किसान भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान हल्का प्रधान धनेतर राणा की अगुवाई में एकत्रित हुए। किसान भवन से नारेबाजी करते हुए भाकियू के पदाधिकारी और किसान मार्किट कमेटी कार्यालय में पहुंचे। इसी दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी भी की। मार्किट कमेटी कार्यालय में सचिव ने मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर भाकियू को जानकारी दी और साेमवार तक सबकुछ सुचारू होने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि मंडी के अधिकारियाें से मिले थे। जिन्होने आश्वासन दिया कि आज से यानी शनिवार से ही धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी। साथ ही तीन दिन के अंदर पूरी मंडी में डिजिटल कांटों की व्यवस्था करवाने की भी बात कही। मान ने कहा कि हम भी यही चाहते है कि तीन दिन में डिजिटल कांटे लग जाने चाहिए। ताकि तोल में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। पिछली बार भी जब हम मंडियों में गए थे। तो कांटों में बड़ा हेरफेर मिला था। लेकिन डिजिटल कांटों में हेरफेर का चांस नहीं होता। अगर वहां पर भी कोई गड़बड़ी करेगा तो उसको तुरंत पकड़ लिया जाएगा। डिजिटल कांटे से ही समस्या का समाधान होगा। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि किसी भी आढ़ती के बहकावे में न आए और अपने सामने ही डिजिटल कांटे से धान की तुलाई करवाए। उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है तो कोई नेता नजर नहीं आ रहा, लेकिन जब मंडियों में सबकुछ ठीक हो जाएगा, तो फोटो खिचवाने के लिए नेता मंडियों में पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुमान, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल, डॉक्टर सतवीर तोमर, विनोद राणा, राम दुरेजा, जसबीर राणा, शाम सिंह मान, रणबीर कतलाहेडी शाहिद काफी संख्या में किसान मौजूद थे।









