पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है-विधायक कश्यप

86

पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
इन्द्री  विजय काम्बोज ||
इन्द्री की सैनी धर्मशाला में पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करनाल की कल्पना चावला हस्पताल की टीम ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग दिया। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में विधायक रामकुमार कश्यप ने शिरकत की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैंज लगाया। विधायक ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। रक्त दान महादान है। रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता केवल इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त प्रदान कर सकता है । इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को  वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत हर राज्य में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण आदि कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बनें। शिविर में इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने स्वयं भी रक्तदान किया। थाना प्रभारी ने कहा कि रक्तदान करने से जहां कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है वहीं यह एक समाजसेवा का भी काम है, हमें स्वयं भी रक्तदान करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर पुलिस विभाग के धर्मेन्द्र,परमजीत, जितेन्द्र, जगदीश कुमार, चरण सिंह, संदीप सहित कई अन्य मौजूद रहे।