भाकियू ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

86

इन्द्री  विजय काम्बोज ||
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने आज इन्द्री की अनाज मंडी में अपनी मांगों को लेकर मार्किट कमेटी के गेट पर धरना दिया। इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान नेता दिलावर सिंह ने बताया कि मंडी में किसानों को कुछ समस्याएं आ रही थी जिसको लेकर आज मार्किट कमेटी सचिव से मुलाकात कर उनको इन समस्याओं के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी में चल रही सरकारी रसोई में खाने की गुणवत्ता सही नहीं है ओर  मंडी में डिजीटल कांटों से तोल नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। इस बारे में मार्किट कमेटी सचिव जसबीर सिंह ने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि मंडी की रसोई के खाने में कुछ कमियों की शिकायत मिली है इस बारे में शीघ्र सुधार किया जाएगा ओर डिजीटल कांटों के बारे में सभी आढ़तियों को सूचित किया जा चूका है ओर उम्मीद है कि सोमवार से सभी मंडी आढ़ती इन डिजिटल कांटों से ही तुलाई करेगें। उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी कार्यालय में मोईचर चैंकिग मीटर की पूरी व्यवस्था है ओर इसके अतिरिक्त आढ़तियों के पास अपने भी मोईश्चर चैंकिग मीटर है। अगर किसी किसान को कोई दिक्कत आ रही हो तो वो हमारे मीटर से अपने धान की नमी की जांच करवा सकता है।