बराड़ा (अनिल शर्मा): हरियाणा सरकार द्वारा 17 सितंबर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बराड़ा (एट होली) में आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई संस्थान के प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने की।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी विपिन शर्मा (एम्प्लॉयेबिलिटी स्किल अनुदेशक) ने छात्रों की करियर काउंसलिंग करते हुए उन्हें रोजगार और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।
इसके साथ ही रविंद्र कुमार (पेंटर) द्वारा संविधान पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्थान परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सफाई अभियान भी चलाया गया। इसमें अनुदेशक लव कुश यादव, शतरूप, पवन कुमार और प्रेम स्वरूप ने विशेष योगदान दिया। छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश भी दिया गया। प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करेंगी। उन्होंने सभी अनुदेशकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।









