हार्डी संधू की धमाकेदार प्रस्तुति से गूंजा एमएमडीयू का कैंपस

21

मुलाना:-(अनिल शर्मा)

महर्षि मार्कण्डेश्वर (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), मुलाना में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव “UniversuMM 2025” के तीसरे दिन का नज़ारा पूरी तरह से ऊर्जा, उत्साह और मनोरंजन से भरपूर रहा। गुरुवार की शाम जैसे-जैसे ढली, वैसे-वैसे कैंपस में छात्रों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया।

शाम 7 बजे शुरू हुए सेलिब्रिटी नाइट ने हजारों छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब पाँच से छह हज़ार की संख्या में मौजूद युवा अपने पसंदीदा गायक हार्डी संधू की झलक पाने के लिए घंटों से कतारों में खड़े थे। जैसे ही हार्डी संधू मंच पर आए, पूरा परिसर तालियों, हूटिंग और खुशियों की गूंज से झूम उठा।

गीतों पर थिरका पूरा कैंपस

हार्डी संधू ने अपने सुपरहिट गीतों की झड़ी लगाकर माहौल को यादगार बना दिया। “ओह सिंड्रेला तेरे उत्ते आया दिल” और “यार मेरा तितलियां वर्गा” जैसे गानों पर छात्र-छात्राएं झूमते और नाचते नजर आए। हर धुन पर तालियां, झूमती भीड़ और मोबाइल की फ्लैशलाइट्स ने रात को किसी म्यूज़िकल फेस्टिवल का रूप दे दिया।

अविस्मरणीय शाम, उमड़ा छात्रों का सैलाब

छात्रों का उत्साह इतना उमंगभरा था कि हर कोना खुशी और संगीत की तरंगों से सराबोर हो उठा। हार्डी संधू की प्रस्तुति ने UniversuMM 2025 के तीसरे दिन को अविस्मरणीय बना दिया। यह शाम छात्रों की स्मृतियों में लंबे समय तक अंकित रहेगी।

हजारों छात्रों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। पुलिस और सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे थे। मुलाना थाना प्रभारी स्वयं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे और सभी इंतज़ामों पर पैनी नजर बनाए रखी। इससे छात्रों को सुरक्षित और आनंदमय माहौल मिला।

UniversuMM 2025 का यह सेलिब्रिटी नाइट न केवल युवा महोत्सव की शान बढ़ा गया, बल्कि एमएमडीयू कैंपस को संगीत, नृत्य और उमंगों से सराबोर कर दिया।