लाडवा हलके में इनैलो का कार्यकत्र्ता सबसे मजबूत कार्यकत्र्ता है : शेर सिंह बड़शामी

बाबैन,25 नवंबर(रवि कुमार): बाबैन में इनैलो के कार्यकत्र्ताओं की बैठक का आयोजन इनैलो नेता बलिहार सिंह के कार्यालय पर किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता इनैलो के लाडवा हल्का प्रधान सुरेश खैरी ने की। इस बैठक में पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने मुख्यरूप से शिरक्त की। इस बैठक में आगामी 17 दिसंबर को लाडवा हल्के में इनैलो के प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लाडवा हल्के में इनैलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और हल्के में किस गांव में यह कार्यक्रम होगा उसे जल्द फाइनल कर दिया जाएगा। शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि लाडवा हल्के में इनैलो का कार्यकत्र्ता सबसे मजबूत कार्यकत्र्ता है जो अपने बूथ पर डटा रहता है। उन्होंने कहा कि इनैलो के कार्यकत्र्ता गांव गांव जाकर पार्टी के बारे में प्रचार करें और लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करे। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकत्र्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने का कि इनैलो पार्टी छतीस बिरदारी के लोगों की पार्टी है। इस मौके पर इनैलो के जिला प्रधान बूटा सिंह लूखी, लाडवा हल्का प्रधान सुरेश खैरी, युवा के हल्का प्रधान दवेंद्र बड़तौली, जगीर मेहरा, जरनैल पोटली, तरसेम सघौर, बलिहार सिंह, हरीश छाबड़ा, डारेक्टर रणबीर ईशरहेड़ी, लाभ सिंह, जसबीर पूनिया, संजीव भैणी, इनैलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बेरथला, राकेश गुहन, जसविन्द्र पंजेटा, महैमा रामपुरा, स्वीटी भूल्लर, सुरेश बापा, तुनखान, पूर्व सरपंच श्रीचंद सुनारियां, पवन सिंगला, सुरेश रामशरण माजरा, जगतार गुहन, राकेश गुहन, सतबीर रामपुरा, शिवचरण बुहावी, प्रदीप झडौला, चरण सिंह, व अन्य इनैलो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!