पिहोवा 25 सितम्बर – (यज्ञदत्त शास्त्री)वीएलडीए डा. शमशेर ने कहा कि देशभर में 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से गांव बीबीपुर कलां में पशुधन स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें पशुपालकों को पशुओं के बीमारी से बचाव और रखरखाव की जानकारी दी गई। शिविर में 80 से अधिक पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए पेट के कीड़ों सहित कई बीमारियों की दवाई दी गई।
वीएलडीए डा. शमशेर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा हाइटेक और मिनी डेयरी यूनिट योजना लागू की गई है। इसके तहत इच्छुक लोगों को आवश्यक शर्तें पूरी करने के बाद डेयरी यूनिट स्थापित करने पर ऋण व सब्सिडी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पशुओं को गंभीर बीमारियों मुंह खुर, गलघोटू आदि से बचाने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने पशु पालकों को पशुधन के रख रखाव और नस्ल सुधार के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में डा. कीर्ती भौर सैयदां ने ग्रामीणों को मिल्क रिकॉर्डिंग प्रतियोगिताओं और देसी गाय को लेकर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। डा. संदीप ने गौशालाओं को लेकर सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी सांझा की। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने भी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हुए कहा कि फसल अवशेष में आग लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अवशेष प्रबंधन लेकर सरकार किसानों को आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित कर रही है। शिविर में डा. संदीप जांगड़ा, विक्रम सिंह, डा. हरदीप व डा. प्रदीप सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।









