नन्हें बच्चों ने सभी दुकानदारों को गंदगी न फैलाने का दिया संदेश, दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखने का किया आग्रह
पिहोवा || उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान प्रदेश में हर जगह चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं तथा अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सीडी पब्लिक स्कूल पिहोवा के नन्हें बच्चों ने पिहोवा के दुकानदारों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि सीडी पब्लिक स्कूल पिहोवा के विद्यार्थियों ने स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विद्यार्थियों ने पिहोवा के मुख्य चौक से लेकर मेन बाजार में दुकानदारों को सलोगनों के माध्यम से सफाई के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर उन्होंने हर दुकानदार को स्वच्छता के बारे में समझाया और उन्हें कूड़ेदान का उपयोग करने बारे बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बड़े ही अच्छे तरीके से दुकानदारों को समझाया और सफाई न करने के नुकसान भी विस्तृत से समझाए हैं।
सफाई अभियान में जागरूकता के माध्यम से दुकानदारों को अतिक्रमण और स्वच्छता का संदेश देते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान के आगे कूड़ादान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कूड़ा-कर्कट एक जगह पर ही एकत्र रहता है, इधर-उधर फैलता नहीं। नगर पालिका की कूड़ा उठाने वालीगाडिय़ों में प्रतिदिन एकत्रित कूड़ा डालें। सडक़ों पर और गलियों पर कूड़ा फेंकना सरासर बीमारियो को न्यौता देता है और इससे शहर की सुंदरता भी खराब होती है। इस अवसर पर ज्योति, केशव, तुश्ररीक और सीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, पीटीआई पुनीत चौधरी, नगर पालिका उपप्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, नगर पालिका के सभी कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।









