कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने किया शुभारंभ,
युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ने की अपील l
300 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल,
अम्बाला (जयबीर राणा थंबड)
पुलिस DAV पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर में पहली बार अंबाला पुलिस पब्लिक चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ आज 13 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने किया।
चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस DAV पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में किया गया, माननीय पुलिस अधीक्षक अंबाला का इस कार्यकम में पहुंचने पर स्कूल प्रिंसीपल डॉक्टर विकास कोहली ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा नशे के विरुद्ध इस कार्यक्रम के आयोजन लिए पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि अंबाला पुलिस की ये पहल निश्चित ही युवाओं को नई ऊर्जा देगी l
इस प्रतियोगिता में लगभग 300 से अधिक बालक-बालिकाएँ शतरंज के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इसे तीन वर्गों – अंडर-13, अंडर-17 एवं ओपन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। पहले दिन 3 राउंड और दूसरे दिन 4 राउंड (टेंटेटिव) करवाए जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा l
प्रतियोगिता संचालन
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु चीफ आर्बिटर श्री हरप्रीत सिंह (पटियाला) एवं उनकी टीम को नियुक्त किया गया है।

“नशे के विरुद्ध – एक मूव से शुरुआत”
एसपी अंबाला का संदेश
पुलिस अधीक्षक अंबाला श्री अजीत सिंह शेखावत, आईपीएस ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अंबाला पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। नशा आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। शतरंज जैसा खेल बच्चों और युवाओं को सोचने, समझने और सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के साथ जोड़ना है ताकि युवा वर्ग खेलों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करें और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य खोजें।
उन्होंने कहा कि अंबाला पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा साथ- साथ नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बतलाया कि नशा तस्करों के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है l
एस पी ने बतलाया कि अंबाला में नशे के विरुद्ध एक टीम का भी गठन किया हुआ है जो घर – घर पहुंचकर सर्वे करती है और नशे के आदि हो चुके लोगों का इलाज करवा रही है और साथ- साथ अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही भी कर रही है l
पुलिस अधीक्षक अंबाला ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपल, सामाजिक संस्थाओं युवाओं ओर बच्चों का इस चेस चैंपियनशिप में पहुंचने और भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में नशे के विरुद्ध इस मुहिम को जन जन तक पहुंचने के लिए अपील करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर ही इस नशे रूपी दानव का अंत कर सकते है l









