करनाल विजय काम्बोज || दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, मैन ब्रांच करनाल में तृतीया से पंचमी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक नियमों पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन सुश्री दीपा ने किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है और यह हमारी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं। बच्चों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करने, ट्रैफिक लाइट्स का पालन करने तथा व्यस्त सड़कों पर न भागने जैसे महत्वपूर्ण नियम सीखे। इंटरैक्टिव चर्चा और प्रदर्शनों के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि नियम कोई बंधन नहीं बल्कि जीवन की रक्षा करने वाले उपाय हैं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और इन नियमों को अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुषमा देवगन और मुख्य अध्यापिका प्रिया कपूर ने अधिकारियों तथा कार्यशाला संचालिका का धन्यवाद व्यक्त किया।









