पिहोवा, 28अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री):
मुर्गी फार्म से बिजली का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फार्म के मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दीपांशु धवन वासी इस्माईलाबाद ने थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका एक मुर्गी फार्म ठसका मीरांजी में स्थित है और वह तीन मंजिला है। 25 अगस्त की रात 2 से 3 बजे के बीच फार्म पर रखे गए बिजली से संबंधित कीमती सामान को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। यह सामान काफी महंगा था और सामान चोरी होना उसका नुकसान हुआ है। मामले की जांच एएसआई सलिंद्र कुमार कुमार कर रहे है।









