चालाकी से अपनी मां की जमीन अपने नाम करवाने के आरोप में पिता ने बेटे पर मामला दर्ज करवाया

31

पिहोवा, 28अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री):
चालाकी से अपनी माता की जमीन अपने नाम करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
धर्मपाल सैनी वासी कान सिंह का डेरा जलबेहड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है। करीब पांच से छह साल पहले उसने अपनी दादा लाही जमीन को बेचकर गांव ठसका मीरांजी में साढ़े पांच एकड़ जमीन ली थी। जो जमीन उसने अपनी पत्नी दर्शनी के नाम करवा दी थी। मेरे पास दो लडके है। उसका छोटा लड?ा दलजीत सिंह ने अपनी माता दर्शनी जो करीब 70 साल की है जिसको कम दिखाई देता है तथा कम सुनता है और मानसिक हालात ठीक नहीं है। दलजीत सिंह उसके पीछे से धोखे से जमीन अपने नाम करवा ली है और अब वह उस जमीन पर लिमिट बनवाना चाहता है। उसकी पत्नी डर के मारे घर से कहीं चली गई है। उसने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। दलजीत उसको भी जान से मारने की धमकी देता है तथा बची हुई जमीन भी अपने नाम करवाना चाहता है। उसे उसकी जमीन वापिस दिलाई जाए। पुलिस ने दलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।