पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री || राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसीपल जगमोहन ने बताया कि संस्थान में उद्यमिता पखवाड़ा महोत्सव के तहत संस्थान में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्लोगन राईटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा में इस प्रतियोगिता के आयोजन करने का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में उद्यामिता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना तथा नवविचार की सोच विकसित करना है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि उद्यमिता केवल रोजगार का साधन नहीं बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में साकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है। इस मौके पर संस्थान के वर्गअनुदेशक मोहन शर्मा व वरिष्ठï अनुदेशक महिंद्र सिंह भी उपस्थित थे।









