इन्द्री विजय काम्बोज । उपमंडल के गांव सैयद छपरा में हर साल की तरह इस साल भी अलविदाई मजलिसों का आयोजन 29 अगस्त से 1 सितंबर तक होने जा रहा है जिसमें हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मजलिसे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अंजुमन यादगारे हुसैनी के संयोजक रजा अब्बास ने दी। उन्होंने बताया कि सैयद छपरा के शिया समुदाय के लोग हर साल अलविदाई मजलिसों का आयोजन करते आ रहे हैं ओर इस साल भी मजलिसों को पढऩे के लिए मशहूर मौलाना आजम अली मलेरकोटला पंजाब, मौलाना सिबतेन अब्बास,मौलाना मिर्जा जावेद रजा सहारनपुरी, मौलाना रजा हैदर दिल्ली ओर मौलाना मोहम्मद अतहर काजमी मेरठी शिरकत करेगें। उन्होंने बताया कि1 सितंबर को शाम के समय जुल्जना (घोड़ा) बरामद होगा।
प्रत्येक बच्चे को है, शोषण मुक्त व गरिमामय जीवन जीने का अधिकार : सीजेएम डॉ इरम हसन









