डीएवी कॉलेज, पेहवा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

28

पिहोवा,14अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री)
डीएवी कॉलेज, पेहवा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारत के विभाजन की त्रासदी और इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर प्रकाश डालना था।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सरदार हरपाल सिंह गिल, डायरेक्टर, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ( पंजाबी प्रकोष्ठ ), ने अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विभाजन की त्रासदी, इसके सामाजिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक दुष्परिणामों पर गहनता से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे इस ऐतिहासिक घटना ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया और इसके निशान आज भी समाज में देखे जा सकते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुदीप कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए की। इसके पश्चात, कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि सरदार हरपाल सिंह गिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मान किया।

संगोष्ठी में पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत कौर ने विभाजन की पीड़ा को अपने संवेदनशील वक्तव्य के माध्यम से साझा किया। उन्होंने उन परिवारों की व्यथा को रेखांकित किया, जिन्होंने इस त्रासदी में अपनों को खोया और अपनी जड़ों से उखड़कर नए सिरे से जीवन शुरू किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें सरदार सुखविंदर सिंह (पूर्व MC), सरदार जोगिंदर सिंह बेदी, सरदार केवल सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, इन डी शर्मा, सहित अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल थीं।

संगोष्ठी के समापन पर डॉ. प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसने सभी के मन में गहरी संवेदना और एकजुटता का भाव जागृत किया।

यह संगोष्ठी न केवल ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इसने उपस्थित लोगों को एकता, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।