पिहोवा, 13अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री): राजकीय महाविद्यालय चम्मू कलां में एंटी रैगिंग कमेटी के तत्वावधान में एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई गई तथा इस विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता कुमारी ने अपने संबोधन में रैगिंग के दुष्परिणामों तथा इस समाप्त के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रो. ललिता द्वारा किया गया। महाविद्यालय के द्वितीय कार्यक्रम में एंटी ड्रग कमेटी के संयोजक रजत कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सविता कुमारी ने अपने व्याख्यान में नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों से स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में बीए और बीकॉम के लगभग 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. रवि कुमार, डॉ. किरण गर्ग एवं प्रो. ममतेश भी मौजूद रही।









