इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री की मटकमाजरी पुलिया में आज सुबह कुछ अज्ञात लडक़ों ने एक दुकानदार पर लाठियों व गंड़ासियों से लैस होकर हमला कर दिया गया जिसमेें दुकानदार सहित उसके दोनों लडक़ों को गंभीर चोटें आई है। हमला करने के बाद हमलावर भागने में कामयाब हो गए। वहीं तीनों चोटिल लोगों को इन्द्री के सरकारी हस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनको प्राथमिक उपचार देकर करनाल कल्पना चावला हस्पताल में रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कल मटकमाजरी पुलिया पर स्थित कश्मीरी लाल नामक दुकानदार का एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। उस समय तो यह बात खत्म हो गई लेकिन आज सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसकी दुकान पर हमला बोल दिया जिसमें दुकानदार के दोनों लडक़ों अमित व सौरभ को गंभीर चोटें आई है। कश्मीरी लाल व उसके बेटे ने बताया कि उनकी दुकान पर आज सुबह आठ से दस लडक़ों ने जोकि हाथों में लाठियां व गंडासे लेकर आए हुए थे ने हम पर एकाएक हमला कर दिया। कश्मीरी लाल ने बताया कि उसके बेटे के हाथ की हडड़ी टूटी है तथा गंड़ासियां लगने के कारण सिर व माथे पर गंभीर चोटे आई है। उसने बताया कि ये लोग वहीं है जिनसे कल उनकी बहस हुई थी। पीडि़त पक्ष ने पुलिस से उचित न्याय की मांग की है।