नवीन जिंदल फाउंडेशन की टीम ने गढ़ी लांगरी और टयूकर में फ्री हेल्थ कैंप लगाकर जांचा 104 लोगों का स्वास्थ्य

34

पिहोवा,12अगस्त।(यज्ञदत्त शास्त्री) लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की ओर से चलाई गई मेडिकल वैन मंगलवार को गांव गढ़ी लांगरी और टयूकर में पहुंची। इन दोनों गांवों में डॉ. प्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों का चेकअप करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। गांव गढ़ी लांगरी में 56 लोगों को दवा देने के साथ 32 के लैब टेस्ट किए गए। जबकि ट्यूकर में 13 ओपीडी के साथ तीन लैब टेस्ट हुए। कुल 104 लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया। नवीन संकल्प शिविर में 21 लोगों तक सरकारी योजना ऑन का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया गया। जबकि चार आवेदन यशस्वी योजना से संबंधित शिविर में पहुंचे। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लेकर चल रहे हैं। उसमें सांसद नवीन जिंदल ने 2035 तक लक्ष्य प्राप्ति का जिम्मा उठाया है। सांसद नवीन जिंदल का प्रयास है कि 2035 तक कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, विकास एवं रोजगार में अव्वल रहकर प्रधानमंत्री मोदी के विजन में सहयोगी बने। इसी के चलते उनके द्वारा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई गई हैं। इस अवसर पर गांव गढ़ी लांगरी में सरपंच रणजीत कौर, दलबीर सिंह, हरभजन, गुरमेल, दर्शन सिंह, लखविंद्र कौर, बलदेव, राजविंद्र, जसवंत, गुरमुख सिंह और गांव टयूकर में सरपंच चरणजीत कौर, पंच जोगिंद्र, पवन, मीनाक्षी, जयप्रकाश आदि सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे