रिहर्सल के पहले दिन बच्चों ने किया जमकर अभ्यास, 13 अगस्त को की जाएगी फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल
पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक ढंग से मनाने के लिए छोटे बच्चों से लेकर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को एक टीम की तरह एकजुट होकर कार्य करना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह पिहोवा की अनाजमंडी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए रिहर्सल के पहले दिन विभिन्न स्कूली बच्चों ने जमकर अभ्यास किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट व पीटी की रिहर्सल अनाजमंडी के प्रांगण में की गई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए चयनित स्कूलों की टीमों द्वारा भक्तिमय गीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एनसीसी तथा एनएसएस की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो की प्रस्तुति की जाएगी। इन कार्यक्रमों की रिहर्सल का कार्य अनाजमंडी पिहोवा में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में स्वतंत्रता दिवस को मनाने का उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे भव्य रूप से मनाया जाएगा। सभी विभागों को उनके विभाग से सम्बंधित तैयारियां पूर्ण करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट व पीटी के लिए गुरु नानक देव अकादमी, गीता मॉडल स्कूल, एसडी स्कूल, सीडी पब्लिक स्कूल, बीएमएस स्कूल, शिव शिक्षा निकेतन स्कूल, अनंत राम स्कूल तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी व मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय द्वारा एनएसएस, गल्र्ज गाईड, डीएवी कालेज द्वारा एनसीसी, गीता मॉडल स्कूल द्वारा स्काऊट, डीएवी स्कूल द्वारा फ्लैग मार्च तथा बाबा श्रवण नाथ स्कूल द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर किरण कुमार पीटीआई, दलविंद्रजीत सिंह डीपी, डा. दीपक, मनोज कुमार पीटीआई, हरपाल सिंह डीपी, चंद्रभान तथा संजीव कुमार द्वारा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई।









