बाबैन,21 नवंबर(रवि कुमार): भारतीय किसान यूनियन की ओर से वीरवार 23 नवंबर को सुबह 10 बजे नई अनाजमंडी पिपली में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी किसान बढ़चढ़ कर भाग लेने जायेंगे। यह जानकारी देते हुए भाकियू के जिला प्रधान कृष्ण कलालमाजरा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से सरकार की वायदा खिलाफी, शामलात भूमि को किसानों से छीनने, गन्ने के दामों व अन्य मुद्दों को लेकर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे। उन वादों में एक सरकार ने एक भी पूरा नहीं किया। सरकार की वायदा खिलाफी के विरुद्ध किसानों में भारी रोष है। भाकियू के जिला प्रधान कृश्ण कलालमाजरा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें कहा कि शामलात की भूमि को सरकार किसानों से छीनकर पंचायतों को देना चाहती है, जो सरासर गलत है। गन्ने के दामों में सरकार ने मात्र 14 रुपये की वृद्धि की है, जो नाकाफी है। सरकार को गन्ने का रेट 400 रुपये करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान सरकार विफलताओं व वायदा खिलाफी को लेकर पीपली में एकत्रित होंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि सभी अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेकर किसानों की एकता को दर्शाये। इस मौके पर बलकार सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे।